Posts

Safed Pani Ka Ilaj

Image
सफ़ेद पानी का इलाज | safed pani ka ilaj | likoria ka ilaj | likoria ki medicine | safed pani ki dawa क्या आपको लिकोरिया यानी सफेद पानी की समस्या है तो अब घबराने की जरूरत नही है क्योंकि हमारे आयुर्वेद क्लीनिक में इसका इलाज सफलता पूर्वक किया जाता है। एक महीने का पूरा कोर्स केवल 890 रुपये का जिसको आप घर बैठे मंगवॉ सकते हो।  एक दिन दवा मात्र 30 रुपए की होती है ।  डॉक्टर से सलाह लेने व जानकारी लेने के लिए chat whatsapp नीचे बटन पर क्लिक  करे  कोर्स में क्या क्या दिया जाता है। 1 .कोर्स में आपको दो बड़े डिब्बे आयुर्वेदिक पाउडर दिया जाता  है 2. 30 गोली दी जाती है । 10 अलग और 20 अलग इस दवा के फायदे 1. ये आयुर्वेदिक दवा है जिसका कोई साइड इफ़ेक्ट नही है। 2. आपका सफेद पानी आना बंद हो जाता है। 3. लिकोरिया झड़ से खत्म हो जाता है। 3. सफेद पानी आने की वजह से जो कमर में दर्द रहता, महीना सही नही आता, थकावट रहती है वो भी इससे दूर हो जाती है। इसका दवा में पेरहेज़। 1. इसमे आपको ज्यादा मिर्च मसालों वाली चीज़े नही खानी। पेट मे गैस बनाने वाली चीज़े या जल्दी हज़म न होने वाली चीज़े नही खानी। जि

घेरेलु इलाज

Image
कच्चे आंवले को कांटेदार चाकू से गोन्थकर उसे 24 घण्टे तक चुने के पानी में डालकर छोड़ें। फिर पतली चाशनी में उबालकर आँवला मुरब्बा घर में भी बना सकते हैं। रोगों को जल्दी ठीक करने के लिए घरेलू उपाय बहुत जल्दी फायदा देते हैं। एक आंवला मुरब्बा रोज सुबह दूध या पानी के साथ 2 से तीन माह तक निरन्तर लेना इस बीमारी में जरूरी है। दूसरा तरीका यह भी है कि — अमृत फल आँवला सुखाकर अच्छी तरह से पीसकर बारीक चूर्ण बनाकर रोज 2 से 3 ग्राम की मात्रा लगभग 1 महीने तक सुबह-शाम लेने से स्त्रियों को होने वाला श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) रोग हमेशा के लिए नष्ट हो जाता है। लिकोरिया का घरेलू देशी इलाज — ◆ झरबेरी यानी सूखे बेर 20 gm ◆◆ नागकेशर 3 gm ◆◆◆ मुलहठी/मधुयष्टि/मुलेठी 5 gm ◆◆◆◆ बड़ी इलायची, माजूफल ककड़ी के बीज, कमलककड़ी, जीरा, सूखा जामुन, फिटकरी,नीम, बबूल, गुग्गल, शिलाजीत, कालीमिर्च, छोटी पीपल, प्रदरांतक लोह, प्रवाल भस्म सभी 2-2 ग्राम और मिश्री 20 gm इन सभी को मिलाकर  21 खुराक  बनाकर एक दिन में तीन बार सादे जल के साथ 7 दिन तक  लेकर देखें। इस घरेलू उपाय से आपको 40 से 50 फीसदी आराम मिल जाय, त

लेओकोरिया किसे कहते हैं

Image
आमतौर पर, सामान्य वेजाइनल डिस्चार्ज जिसे ल्यूकोरिया कहा जाता है, वह पतला, सफेद, दूधिया और हल्की महक वाला होता है। ल्यूकोरिया पूरी तरह समान्य होता है और इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं होती है। क्योंकि, यह समस्या ज्यादातर टीन ऐज की लड़कियों में ज्यादा देखी जाती है। हालाँकि, थोड़ी मात्रा में सफ़ेद पानी का आना किसी बीमारी का संकेत नहीं है, लेकिन अधिक मात्रा में और अधिक दिनों तक रहने के कारण यह आपके लिए परेशानी का कारण हो सकता है। दरअसल महिलाओं में ग्रीवा से उत्पन्न श्लेष्मा के बहाव को ही योनि स्राव कहा जाता है। यह एक सामान्य सी प्रक्रिया होती है, जो मासिक चक्र के अनुसार समय-समय पर परिवर्तित होती रहती है। महिलाओं में पीरियड्स से पहले और बाद में स्त्राव होना सामान्य सी प्रक्रिया होती है। इसके अलावा अण्डोत्सर्ग के समय पर भी योनि में स्वाभाविक स्त्राव होता है क्योंकि, अंडे को अंदर जाने में सहायता मिल सके। बेहोशी या चक्कर आना खाने में रुचि नहीं लगना बहुत कमजोरी लगना चिड़चिड़ापन महिला के योनी के भाग में खुजली होने लगती है पेट और कमर में दर्द की समस्या लड़की के योनी में बदबू आना

लेओकोरिया क्यों होता हैं

Image
महिलाओं को काफी विस्तृत श्रृंखला में उनके प्रजनन अंग से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का अनुभव करना पड़ता है। ल्यूकोरिया रोग होने पर महिला के योनी मार्ग से सफेद पानी निकलने लगता है। योनि में एक सेल्फ-क्लिन्ज़िंग मेकॅनिज्म होता है जो किसी भी बाहरी कण को हल्के निर्वहन के माध्यम से समाप्त कर देता है। यह पूरी तरह से सामान्य है और इसके बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है। लेकिन अगर आपकी योनी मार्ग से एक चिपचिपा, सफेद, पीले, हरे या भूरे रंग का पानी निकलने लगे और उसमें जलन, गंध और खुजली होने लगे तो यह शायद चिंता की बात है। श्वेत प्रदर (योनि से सफ़ेद पानी आना या ल्यूकोरिया) के लक्षण – महिला की योनी मार्ग से सफेद पानी निकलना ल्यूकोरिया के नाम से जाना जाता है। यह ऊपर बताए गये कई कारणों के कारण हो सकता है। अधिकतार यह स्राव दर्द रहित होता है लेकिन कभी-कभी आपको दर्द महसूस हो सकता है। स्राव के समय खुजली हो सकती है। कुछ महिलाओं को दर्द और जलन भी महसूस होती है। नम स्थितियों के कारण, आपके जांघ क्षेत्र में लाली, कब्ज या सिरदर्द का अनुभव कर सकते हैं। यद्यपि यह बहुत गंभीर विकार नहीं है, फिर